Tuesday, 12 February 2013



प्रशासन ने रिवर साइड कॉरिडोर के लिए 9 जनवरी से सीमांकन करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसके लिए दो दल बनाए गए। पहला दल एमआर 10 से भागीरथपुरा के 3.7 किमी लंबे मार्ग और दूसरा दल राजीव गांधी चौक से बद्रीबाग कॉलोनी वाले 1.8 किमी हिस्से का सीमांकन करेगा। परियोजना के तीसरे हिस्से कृष्णपुरा छत्री से भागीरथपुरा के 3.3 किमी हिस्से का सीमांकन बाद में होगा। ये दल नदियों के किनारों का सीमांकन कर निशान के लिए पत्थर गाड़ेंगे और मौके से अतिक्रमण भी हटाएंगे। 

अगल से रहे चैनल 

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस परियोजना का महत्व तभी होगा जब नदियों में नालों व ड्रेनेज का पानी नहीं मिलने दिया जाए। इसके लिए नालों के चैनलाइजेशन का काम करना होगा ताकि नालों व ड्रेनेज लाइन का मुंह नदियों में नहीं खुले और इसके लिए अलग से चैनल रहे। बैठक में निगम कमिश्नर राकेश सिंह, एडीएम आलोक सिंह, राजस्व व नजूल अधिकारी व इंजीनियर मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment